पटियाली थाना क्षेत्र के ग्राम धानपुर के रहने वाले प्रदीप कुमार पुत्र कैलाश चंद्र की रियाहसी झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग जाने से नकदी जेबरात समेत करीब डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ। आग की चपेट में आने से 20 कुंतल गेहूं 8 कुंतल सरसों 10 कुंतल धान व दस हजार की नकदी एवं करीब 50 हजार रुपये के आभूषण व गृहस्ती का सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल सुनील कुमार ने मौके पर पहुंचकर छति का आंकलन कर रिपोर्ट तहसीलदार को सौंपी।