28 C
Lucknow
Wednesday, September 18, 2024

अज्ञात चोरों ने घर मे घुसकर उड़ाई हजारों की नकदी व जेवर।

शरद मिश्रा”शरद”/सूरज गुप्ता
मितौली खीरी:NOI- थाना क्षेत्र के ग्राम ढखैया निवासी नन्हीं देवी पत्नी राकेश नाई के यहां बीती रात अज्ञात चोरों ने घर के अंदर घुसकर हजारों के नकदी-जेवर चोरी हुई।
भुक्त भोगी ने प्रार्थना पत्र थाना अध्यक्ष मितौली को दिया औऱ बताया घर में शादी का कार्यक्रम था उसकी तैयारी में जेवर, शादी के कपड़े व समस्त शादी का सामान घर में रक्खा था मैं अपने मायके शादी का निमंत्रण कार्ड देने गई थी बीती रात अज्ञात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर लगभग 1 लाख का सामान बेखौफ उठा ले गए मितौली थाना से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव मे चोरों ने बेखौफ होकर चोरी कर समस्त सामान उठा ले गए न्नही देवी ने बताया कि मेरे पास खेती नहीं है और कोई जरिया भी नहीं है मजदूरी करके जीवन बसर करती हू मैं अपने मायके शादी का निमंत्रण कार्ड देने गई हुई थी बीती रात घर का ताला तोड़कर जेवर नगदी व शादी के रखे हुए कपड़े उठा ले गए जब गांव के लोगों ने दरवाजे का ताला टूटा हुआ देखा तो मुझे सूचना दी तो मैंने आकर देखा घर में रखें बक्सो के ताले टूटे हुए पड़े थे शादी 29 अप्रैल को होनी थी शादी के लिए रखा समस्त सामान चोरी हो चुका था यह सब घर का नजारा देखकर मेरे पैरों के नीचे की जमीन खिसक गई प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र थाना अध्यक्ष को दिया गया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें