अज्ञात बदमासो नेअसलहा की नोक पर अधेड़ के गुप्तांगों में कपड़े सहित लकड़ी तोड़ा ।
सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अमरेंद्र पाण्डेय
सीतापुर के थाना तंबौर क्षेत्र से एक मानवता को सर्मसार कर देने वाली घटना हुई है अज्ञात बदमाशों ने एक अधेड़ के गुप्तांग में तोड़ी लकडी हालत हुई नाजुक,पुत्र ने दी थाने में तहरीर।
अज्ञात असलहाधारियों ने दिया इस घटना को अंजाम
गांव के बाहर नित्यक्रिया करने गया था अधेड़।
गुप्तांग में लकड़ी तोड़ने के बाद दी धमकी कहा अगर किसी से कहा तो दूंगा जान से मार।
थाना तंबौर के ग्राम मेवड़ी छोलहा का मामला
मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी देकर हुए फरार ।
घर पहुंचने पर बुजुर्ग की हालत देखकर परिजनों के द्वारा आनन फानन में परिजनों ने108से रेउसा सीएचसी में कराया भर्ती लाये।
बुजुर्ग की हालत बनी हुई है नाजुक।
घटना की तहरीर सम्बंधित थाने में परिजनों ने दी।
वही जब थाना तंबौर के प्राभारी के सीयू जी नम्बर पर घटना के सम्बंध में जानकारी की गई।तो फोन आरक्षी मालिकराम वर्मा ने रिसीब करते हुये बोले साहब लिखा पढ़ी कर रहे है थोड़ी देर में बात करिएगा। कहकर फोन दिया काट
वही जब सीओ बिसवा तौकीर अहमद से बात की गई तो बताया मामला संज्ञान में है।जांच कराकर दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी।