जितेन्द्र सिंह (विकास) नदीम चौधरी न्यूज वन इंडिया रिपोर्टर नानपारा
बहराइच नानपारा कोतवाली के अंतर्गत बहराइच नानपारा रोड पर लालपुर शिवपुर मोड़ के करीब एक अज्ञात लाश पाई गई है ऐसा प्रतीत होता है कि मार्ग दुर्घटना में मृत्यु हुई है मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष के आसपास है
आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि यह लाश रात से ही यही पड़ी है आसपास के ग्रामीण व राहगीरों के द्वारा लाश की शिनाख्त नहीं कर पाये है
लेकिन पत्रकार समीर खान ने बताया कि जब मैंने मटेरा चौकी इंचार्ज से संपर्क किया उन्होंने कहा कि यह मेरे क्षेत्र में नहीं आता है फिर मैंने हल्का नंबर 3 के आरक्षी जय प्रकाश यादव से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि यह मेरे क्षेत्र में नहीं है
ऐसे जिम्मेदार व्यक्ति अगर इस तरीके का गैर जिम्मेदाराना बयान देते हैं और जनता की नजर में पुलिस की छवि क्या होगी
मिली जानकारी सूत्रों के अनुसार लाश अभी तक वहीं पड़ी है