अज्ञात वाहन की ठोकर से जायरीनों से भरी जीप क्षतिग्रस्त,3 महिला जायरीन जख्मी,अस्पताल भर्ती……
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:-स्थानीय दरगाह हज़रत सैयद सालार मसऊद गाज़ी रह0के आस्ताने पर ज़ियारत करने आ रहे जायरीनों के एक वाहन (बुलेरो जीप)को आसाम रोड स्थित खन्ना भट्टे के निकट एक तेज रफ्तार अज्ञात भारी वाहन ने ठोकर मार दी जिसकी वजह से बुलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और उसमें सवार तीन महिला ज़ायरीन भी बुरी तरह जख्मी हो गयीं, इस दुर्घटना की सूचना तत्काल क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा 100 डायल को दी लेकिन एक घण्टे से अधिक समय बीत जाने के बाद तक घायल जायरीनों की मदद के लिये कोई भी पुलिस कर्मी मौके पर नही पहुंचा वही लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिये अस्पताल पहुंचाया गया।