सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के थाना सदरपुर क्षेत्र क़स्बा जहांगीराबाद के पास ईदगाह के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौके पर मौत हो गई बताते चले की सुनील पुत्र बँसी उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम छठवांन जहांगीराबाद से पैदल अपने घर जहांगीराबाद से वपास छठवांन को जा रहा था ।तभी जहांगीराबाद से बिसवां जा रहे तभी एक अज्ञात वाहन ने सुनील पुत्र बंसी को टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही मौत हो गई सुनील के एक लड़का सुमित उम्र लगभग 8 साल व एक लड़की नेहा उम्र लगभग 10 साल है सुनील अपना मजदूरी करके गुजर बसर कर रहा था। थाना सदरपुर की पुलिस का0 कमल किशोर व का0 प्रदीप कुमार मौके पर मौजूद है।