सीतापुर-अनूप पाण्डेय, सनोज मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर लखनऊ अटरिया हाईवे पर स्थित हिंद अस्पताल के समीप एक नाले में गुरुवार की सुबह अज्ञात शव तैरता मिला। बताते चलें कि गुरुवार की सुबह हिन्द अस्पताल के समीप एक नाले में अज्ञात शव तैरता मिला स्थानीय लोगों ने जब गुरुवार की सुबह देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंचकर पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया खबर लिखे जाने तक शव की निशख्ती नहीं हो पाई है। अटरिया इस्पेक्टर योगेंद्र सिंह ने बताया कि अज्ञात शव नाले में तैरता हुआ मिला है जो अभी तक उसकी निशख्ती नहीं हो पाई और शव मंद बुद्धि का बताया जा रहा है।