सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सनोज मिश्रा-NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के अटरिया इलाके के उनई में रविवार की सुबह प्रधान प्रत्याशी की मामूली खांसी बुखार में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
बताते चलें कि सिंधौली विकासखंड के उनई में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान प्रत्याशी रामबहादुर पुत्र झब्बू उम्र करीब 50 वर्ष को बीती शाम बुखार आने से वह नजदीकी अस्पताल गए वहां से रात में लखनऊ जाते समय रास्ते में अचानक प्रधान प्रत्याशी ने दम तोड़ दिया। ग्रामीणों की माने तो इनका चुनाव चिन्ह खडाऊ था जनता से वादा किया था अगर प्रधान बना तो ग्राम पंचायत की जनता को पांच वर्ष शादी विवाह में फ्री लाइट टेंट,गांव के सर्वांगीण विकास व प्रत्येक गरीब को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दूंगा। इनके अचानक निधन पर ग्राम पंचायतवासी व क्षेत्रिय लोगों ने शोक व्यक्त किया।