सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अभिषेक शुक्ला/NOI-उत्तरप्रदेश जिला सीतापुर के थाना अटरिया में पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी जी के निर्देश पर थानाध्यक्ष श्री योगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में 10/03/2018 दिन शनिवार को वांछित /वारंटी एवं पुरष्कार घोषित अपराधियों की तलाश हेतु सघन अभियान चलाया गया एवं अपराध व अपराधियों के नियंत्रण हेतु दबीस दी गई. अटरिया थाने का हिस्ट्रीशीटर शनिवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसके पास से तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। अभियान के दौरान दबिश टीम द्वारा संदीप कुमार पुत्र रामपाल निवासी ग्राम बदनपुर मजरा उनई थाना अटरिया जनपद सीतापुर में अवैध शस्त्र एक अदद तमंचा 315 बोर मय दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर सहित एक नफर अभियुक्त को ग्राम मदनपुर मोड़ के पास आम के बाग के वहद ग्राम उनई में गिरफ्तार किया गया. संदीप कुमार पुत्र रामपाल थाना हाजा का मज़ारिया हिस्ट्रीशीटर 5060 A है, जिसके विरुध्द आयुध अधिनियम 1959 धारा 25(1-b) मुकदमा अपराध संख्या 49/18 के तहत अभियोग पंज़िक्रत करके जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष अटरिया श्री योगेन्द्र सिंह ने बताया कि अटरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत किसी भी अपराधी /शराब बनाने वाले व अपराध करने वालो के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी, किसी भी अपराधियों को बक्शा नहीं जाएगा. इस सराहनीय कार्य में थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह के साथ SI राम अवतार, का. ब्रज लाल जी के कार्य की काफी सराहना की जा रही है.