अतिक्रमण व जाम से जूझ रहा कस्बा बाबागंज………..
रुपईडीहा, बहराइच(सन्तोष मिश्रा) NOI :- जनपद बहराइच के कस्बा बाबागँज में जाम की समस्या दिन प्रतिदिन बदहाल होती जा रही है। ठेला और मैजिक वाहनों के सड़को पर अतिक्रमण से जाम की समस्या और बढ़ रही है। चरदा मोड़ चौराहा, मंदिर चौराहा आदि स्थानों पर वाहनों की लम्बी कतारें लग जाती हैं। जिससे छोटे वाहन तथा पैदल चलने वालों को घंटों जाम खुलने का इंतजार करना पड़ता है।बाबागँज रुपईडीहा हाईवे मार्ग पर अवैध अतिक्रमण भी जाम लगने का प्रमुख कारण है। पुलिस प्रशासन अवैध अतिक्रमण हटवाने में पूरी तरह असफल हो रहा है। कभी कभी अतिक्रमण हटाओ अभियान की खानापूर्ति की जाती है परंतु कुछ समय बाद ही फिर अवैध अतिक्रमण से सड़कें तंग हो जाती हैं। कई बार भूसी, बालू आदि लदे ओवरलोड वाहन जो पुलिस की मिलीभगत से कस्बे से होकर गुजरते हैं जाम की स्थित पैदा कर देते हैं। कुल मिलाकर कस्बा बाबागँज जाम के झाम से बदहाल है और पुलिस प्रशासन कुछ भी नही कर पा रहा है।