सीतापुर सिटी में बिना सूचना दिए अतिक्रमण को हटाने पहुचे सिटी मजिस्ट्रेट मोहल्ला वासियो मचा हड़कम्प नगर विधायक तत्काल पहुच कर अतिक्रमण हटवाने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट को रोका ।
आप को बताते चले सीतापुर सिटी के आर ऍम पी डिग्री कालेज रोड पे नाले पर लगातार अपने माकान को बड़ा कर बना डाला जिससे लगातार रास्ता बाधित होने लगा जिसपर आज सिटी मजिस्ट्रेट सीतापुर जेसीबी लेजाकर अतिक्रमण को हटाना चालू कर दिया जिससे मोहल्ले वासियों में हड़कम्प मच गया वही सदर विधायक को सूचना मिलते ही मौके पर पहुच गए सिटी मजिस्ट्रेट को कुछ समय देने को कहा जिससे वहा के नागरिको को आर्थिक नुकसान न हो सिटी मजिस्ट्रेट सदर विधायक राकेश राठौर का कहना मानकर वहा के निवासियों को कुछ समय देदिया ।