28 C
Lucknow
Wednesday, February 12, 2025

अदनान सामी बोले- जाधव को रिहा करे PAK, सोनू निगम का भी किया समर्थन


अदनान सामी हाल ही में पाकिस्तानी सोशल मीडिया के निशाने पर थे. उनको एक ऐप डिलीट करने पर ट्रोल किया गया जिससे वे बेहद हैरान हैं.

दरअसल, स्नैपचैट के सीईओ ने जब इस ऐप को लेकर भारत पर विवादास्पद बयान दिया, तो अदनान सामी ने दूसरे तमाम भारतीयों की तरह इसे अपने फोन से डिलीट कर दिया. लेकिन के बात पाकिस्तानियों को नागवार गुजरी और इसे लेकर अदनान को ट्रोल किया गया.

पाकिस्तानियों को बताया ‘दीवाना अब्दुल्ला’

अभी तक अदनान जर्मनी में थे. आज सुबह लौटने पर आज तक से एक खास बातचीत में इस मामले पर अदनान ने कहा – मुझे पाकिस्तान की तरफ से स्नैपचैट के मामले में ट्रोल किया गया. मुझे समझ नहीं आया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया. ये तो बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना जैसी बात है.

वहीं अदनान ने ये भी कहा कि ये दुख की बात है कि कश्मीर में जवानों पर हमला हो रहा है . मैं चाहता हूं और दुआ करता हूं कि प्यार और सुकुन का माहैल बने.

कुलभूषण जाधव को वापस भेजो

अदनान सामी ने बातचीत में कुलभूषण जाधव मामले में अपनी राय भी रखी. अदनान ने कहा -कुलभूषण जाधव को लेकर मेरी पाकिस्तान सरकार से ये अपील है कि वह किसी भी तरह इस मसले को हल करे और जाधव जी को भारत वापस भेजे.

नहीं जानता सोनू ने क्या कहा

सोनू निगम के लाउडस्पीकर वाले विवादित ट्वीट को लेकर अदनान ने कहा-मुझे नहीं पता कि सोनू ने क्या कहा. मैं बाहर ट्रैवल कर रहा था. लेकिन मैं सोनू को वर्षों से जानता हूं और वो बहुत प्यारा इंसान है. इस मामले में जरूर गलतफहमी हुई है.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें