28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

अदबी तंजीमों ने अनवर जलालपुरी को पेश की खराज-ए-अकीदत…….

अदबी संगठनों ने पेश की अनवर जलालपुरी को  खराजे अकीदत,शहर के लोगों में फैला शोक…..

बहराइच :(अब्दुल अजीज) NOI:-अंतर्राष्टीय ख्याति प्राप्त शायर व संचालक(नाजिम मुशायरा) अनवर जलालपुरी(71वर्ष)के निधन पर आज शहर के मोहल्ला नाजिरपुरा में सामाजिक अदबी संगठन कौमी एकता सोसाइटी,मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन व् सर सैयद फाउंडेशन ने 2 मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रंद्धांजलि पेश की ।इस शोक सभा मे मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष शादाब हुसैन ने कहा कि स्वर्गीय अनवर जलालपुरी ने उर्दू शायरी के द्वारा पूरी दुनिया में सामाजिक सदभाव, गंगा जमुनी तहजीब व् आपसी एकता कायम करने पर जोर दिया ।उन्होंने भगवतगीता के संस्कृत श्लोको को बेहतरीन अन्दाज मे उर्दू  में परिवर्तित कर एक मिसाल पेश की।नौजवान शायर  रईश सिद्दीकी ने कहा कि स्वर्गीय अनवर जलालपुरी के संचालन में कई मुशायरों में पड़ने का अवसर प्राप्त हुआ और उन जैसी शख्सियत से बहुत कुछ ज्ञान प्राप्त हुआ।सर सैयद फाउंडेशन के अध्यक्ष सुहेल यूसुफ सिद्दीकी व् कौमी एकता सोसाइटी के अध्यक्ष  मनशाद अहमद ने कहा कि उनके निधन से उर्दू अदब को बड़ा नुकसान हुआ जिसकी भरपाई मुश्किल है।उस शोक सभा मे सै अकरम सईद,  रमेश भारती,लल्लन प्रसाद सोनी, जीवन लाल बाल्मीकि , मिथुन बाल्मीकि कलीम अहमद, शाहनवाज हुसैन, मुमताज अली , नसीमुल्लाह व,मसुद अख्तर आदि मौजूद थे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें