28 C
Lucknow
Saturday, October 12, 2024

अधिकारियों की चुप्पी बन रही सचिव जाहिद का कवच कुंडल

बसंतीपुर मजरा मनौरा बना नाला आज भी अधूरा

अनूप पाण्डेय/आशीष कुमार गौड़

ब्लाक लहरपुर
विकासखंड लहरपुर आये दिन चर्चाओं में बनी रहती है और इस समय कुछ ऐसा ही सचिव जाहिद की ग्रामपंचयतो में देखने को मिल रहा है कही शौचालय हो नाली हो खड़ंजा आदि के कार्य कही आधे अधूरे तो कही गुडवत्ता की कमी दिखाई देगी लेकिन अब सवाल यह उठता है कि सचिव के द्वारा ऐसे निर्माण कार्य शुरू से कराए जाते रहे और अधीनस्थ भी मौन धारण किये रहे जिम्मेदार अधिकारियों की चुप्पी सचिव जाहिद के लिए पारस बटिया लगने लगी जिसका परिणाम आज सचिव ज़ाहिद की ग्रामपंचयतो में देखा जा सकता है अधिकारियों की चुप्पी जाहिद के हौसलो को और बुलंद करती रही और आज भी अधिकारियों की चुप्पी सचिव जाहिद के लिए वरदान बनी हुई हैं यदि वक़्त रहते सचिव जाहिद की ग्रामपंचयतो में किये गए भ्रस्टाचार निर्मित निर्माण पर शिकंजा नही कसा गया तो शासन से करोड़ों का नुकसान कर फिर बंदरबाट मचाया जा सकता जैसा की अंदेशा जताया जा रहा है सूबे के मुखिया की ईमानदारी को देखते हुए फिर भी सचिव जाहिद जैसे लोग आज भी बेझिझक अपनी मनमानी का रवैया अख्तियार किये हुए है और शासन की छवि को धूमिल करने में कोई कसर नही छोड़ रहे यदि इसी तरीके की कार्य प्रणाली अपनाए रहे तो कही न कही सत्ताधारी पार्टी का भी नुकसान होना तय माना जा रहा है सूत्रों का मानना है सचिव जाहिद की सभी ग्राम पंचायतो में किये गए निर्माण कार्यो की उच्चस्तरी जांच कराई जाती है तो एक बार फिर ब्लाक लहरपुर में सचिव जाहिद के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती है क्योंकि इससे पहले भी जांच में पंचायतो के घोटाले सामने आते रहे है बॉक्स

जांच के दौरान नजर में रहे कच्चे काम सूत्रों का दावा है कि सचिव जाहिद के द्वारा कराए गए कच्चे कामो में बडा खेल खेला गया है खासकर मिट्टी पटाई तालाबो की खुदाई जॉब कार्ड चकबंदी आदि तमाम तथ्य जांच के विषय बने हुए है यदि सही से सभी ग्रामपंचयतो की समीक्षा की जाती है तो करोड़ो के घोटाले का पर्दाफाश हो सकता है

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें