सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में भाकियू(लोक0) द्वारा महोली गन्ना समिति कार्यालय पर चल रहे किसान महापंचायत में समय से अधिकारियों के न पहुँचने से नाराज हजारों किसानों ने जिला मुख्यालय के लिये पैदल किया कूच।
किसानों द्वारा पैदल कूच करने की सूचना मिलते ही प्रशासन के हाँथ पांव फूले।
आनन फानन में कुछ दूर चलने के बाद जिला गन्ना अधिकारी,एस डीएम महोली एससीडीआई महोली व तहसीलदार महोली मौके पर पहुंच कर किसानों से निवेदन कर रोका।
लेकिन किसान नेताओं ने पंचायत स्थल पर ही वार्ता करने का किया एलान।
प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष खीरी प्रदीप शुक्ला श्यामू व सीतापुर श्याम मिश्रा समेत कई पदाधिकारियों व अधिकारियों के बीच वार्ता जारी।
अभी तक नही मानने को तैयार किसान नेता।