28 C
Lucknow
Saturday, December 7, 2024

अधिकारियो के दावो की पोल खोलती विकास की तस्वीर ।

अधिकारियो के दावो की पोल खोलती विकास की तस्वीर ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रजनीश मिश्रा

यूपी के सीतापुर में सबका साथ सबका विकास का नारा बुलंद करने वाली मोदी और योगी सरकार चाहे जितना प्रयास कर ले पर अधिकारी और कर्मचारी पैसा कमाने के चक्कर मे विकास की योजनाओ को पलीता लगाने मे कोई कसर बाकी नही रखते है विकास की रफ्तार और हकीकत जानने के लिए संवाददाता जब मछरेहटा ब्लाक की ग्राम पंचायत इटौवा के मजरा ईटारोर पहुंचा तो नजारा देखने लायक था लोग बेहद गरीबी और नारकीय जीवन जीने को मजबूर है महिलाओ ने स्नान करने के लिए घर के बाहर पॉलीथिन लपेट कर जगह बनाई तो नाली खडन्जा शौचालय इत्यादि का नाम निशान तक नही है ।जगह जगह लगा कूड़े और गंदगी का ढेर आने जाने वालो का स्वागत करता है. ग्रामीणों ने बताया कि जब से चुनाव हुआ तबसे प्रधान जी यहा झांकने तक नही आए इस संबंध मे बात जब प्रधान से की गई तो उन्होने रटा रटाया जुमला बोला कि पैसा मिलेगा तब विकास कार्य कराया जाएगा ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

1 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें