28 C
Lucknow
Wednesday, September 18, 2024

अधीक्षण अभियन्ता एन0 पी0 सिंह ने अटरिया उपकेन्द्र के अंतर्गत ग्राम खानीपुर में मेगा कैम्प का किया औचक निरीक्षण ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सनोज मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर अटरिया उपकेन्द्र के अंतर्गत ग्राम खानीपुर में मेगा कैम्प का आयोजन किया गया जिसका औचक निरीक्षण निदेशक कार्मिक व अधीक्षण अभियन्ता एन0 पी0 सिंह ने किया । कैम्प मे उपस्थित उपभोक्ताओ से निदेशक ने अपना- अपना विद्युत् बिल सरचार्ज समाधान योजना के अंतर्गत जमा करने के लिये प्रोत्साहित किया, निदेशक महोदय ने कैम्प मे उपस्थित अधिशासी अभियन्ता को सरचार्ज समाधान योजना का व्यापक प्रचार -प्रसार करने के लिये निर्देशित किया! निदेशक ने उपखण्ड अधिकारी से समय से बिल सुधार करने लिये प्रभावी कार्य करने के लिये तुरंत निर्देशित किया, तथा उन्होने कहा कि 10000 से ऊपर के सारे बकायेदार का या तो सरचार्ज समाधान योजना मे पन्जीकरण नहो अथवा इनका विद्युत संयोजन विच्छेदित कर दिया जाय, मौके पर मौजूद अवर अभियन्ता को विद्युत बकायेदारो के विद्युत संयोजन काटने हेतु टीम बनाकर बनाकर प्रभावी कार्य करने हेतु निर्देश दिये! अधीक्षण अभियन्ता महोदय ने उपखण्ड अधिकारी व अवर अभियन्ता को कड़े निदेश दिये तथा कहा कि हर हाल मे सरचार्ज समाधान योजना का लक्ष्य पूरा होना चाहिए नही तो उपखण्ड अधिकारी व अवर अभियन्ता के उपर कार्यवाही की जायेगी इस दौरान क्षेत्रिय लोगों ने कनेक्सन भी करवाया। इस अवसर पर ग्रामीण जेई मिथिलेश कुमार यादव, सहित सैकड़ों लोगों मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें