सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के संदना थाना अंतर्गत अधेड़ का शव घर के छप्पर से लटकता हुआ मिला।पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज। क्षेत्र के कुर्शी मजरा रामपुर में रविवार रात चार बजे के करीब विश्राम लाल यादव 45 पुत्र छोटकन्न का शव घर के ही छप्पर में रस्सी के सहारे लटकता हुआ मिला।घटना के वक्त परिवारीजन शो रहे थे व मृतक विश्राम लाल के भाई मीही लाल सौच के लिये गए थे सौच से वापस आये तब घटना हो चुकी थी।घटना की सूचना सुबह छःबजे के करीब मिहीलाल के द्वारा संदना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुची पुलिस ने ग्रामीणों व परिजनों के बयान दर्ज किए जिसमे परिजनों ने बताया की मृतक की शादी नही हुई थी व कई दिनों से मृतक परेशान था। थाना अध्यक्ष सुभाष सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।