एडवोकेट एसोसिएशन ने कहा है कि अनशन किसी समस्या का समाधान नहीं है। अधिवक्ताओं व मोवक्किलों की समस्याओं से अवगत कराने के लिए एडवोकेट एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल जिला जज से मिलेगा। गुरुवार को एसोसिएशन की आपात बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए। अधिवक्ताओं की समस्या एवं निदान के लिए आवश्यक निर्णय लेने के लिए महासचिव रामशरण सिंह एवं उपाध्यक्ष बीके लाल को एडवोकेट एसोसिएशन की ओर से अधिकृत किया गया है।
एसोसिएशन के दोनों पदाधिकारियों ने बैठक में बताया कि समस्याओं के संबंध में जिला जज को अवगत कराया जा चुका है। कार्रवाई नहीं होने पर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल जिला जज से मिलकर उन्हें समस्या अवगत कराते हुए निदान कराने की मांग रखा जाएगा।