सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के बिसवां मार्ग कटरा पुल के निकट बिसवां की तरफ से एक मैजिक यू पी 16 ए डी 8906 बैगनार रंग लाल सवारी लेकर सीतापुर की तरफ जा रही थी तभी अचानक कटरा पुल के पास बैलेंस खो जाने से रोड के नीचे चली गई जिससे मैजिक में सवार 5 लोग घायल हो गए जिसमें एक की हालत नाजुक जिसको बिसवां सी एच सी भेजा गया है डायल 100 1811 के हेड का0 इन्द्र बहादुर सिंह का0 शिव राज यादव होम गार्ड चालक अजीत कुमार सिंह गाड़ी मौके पर पहुच कर घायलों की भरपूर मेहनत कर बिसवां अस्पताल को भेजा।बैगनार में कांग्रेस के जिला महा सचिव कांग्रेस कमेटी नियामतपुर लबरहा महमूदाबाद,श्याम बहादुर ब्लाक अध्यक्ष प्रधान संघ पहला महमूदाबाद ,मंसूर अली ,सलमानी पुत्र मुश्ताक ,इरफान मंसूरी महमूदाबाद,निजामुद्दीन उर्फ डॉ0 आजाद महमूदाबाद,तारा चन्द्र भार्गव लोग किसी मीटिंग के सिलसिले में सीतापुर जा रहे थे