नई दिल्ली,एजेंसी। अक्सर विवादों में रहने वाले हरियाणा सरकार के मंत्री अनिज विज ने एक बार फिर अपने बयान से विवाद खड़ा कर दिया। मंत्री के मुताबिक गांधी का नाम जुड़ने से खादी डूब गयी। खादी की बेहतरी के लिए मोदी गांधी से बेहतर ब्रांड हैं। खादी गांधी के नाम पर पेटेंट नहीं।
मंत्री जी यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि धीरे-धीरे नोट से गांधी की तस्वीर हटेगी। गांधी की वजह से रुपए की कीमत घटी। कल तक केंद्र सरकार और खादी ग्रामोद्योग की ओर से सफाई देकर कहा गया था कि गांधी की तस्वीर को हटाकर पीएम मोदी की तस्वीर नहीं लगायी। ऐसा करके सरकार ने विवाद को कम करने काम किया था। हालांकि अनिज विज ने अपने बयान से सरकार को दोबारा विवाद में डाल दिया।
अनिल विज के बयान पर महात्मा गांधी के परपोत्र तुषार गांधी ने कहा जहां से चाहे गांधी की तस्वीर हटा दें। लेकिन लोगों के दिलों से तस्वीर नहीं हटा सकते। उन्होंने कहा कि ऐसे बयान देने वालों पर हंसी आती है।
शुक्रवार को खादी ग्रामोद्योग आयोग के कैलेंडर डायरी में पीएम मोदी की चरखे वाली फोटो पर सवाल उठाए गए। बाद में सरकार और आयोग दोनों की ओर से सफाई दी गयी।
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा की ओर से कहा गया था कि पीएम ने गांधी के दर्शन और उनके विचारों को बढ़ाने का काम किया है। संबित के मुताबिक कांग्रेस के 50 सालों के राज में खादी की बिक्री 2 फीसदी से 7 सात फीसदी तक सीमित रही थी। जो कि पीएम मोदी के प्रयासों की वजह से पिछले 2 साल में बढ़कर 34 फीसदी तक पहुंच गयी है।