मां विंध्यवासिनी की नगरी से लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों में जोश भरने आए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंत्री अनुप्रिया पटेल के भरूहना स्थित कैंप कार्यालय पर चाय नाश्ता करके गठवंधन धर्म निभा गए। वैसे अपना दल एस का चुनाव चिह्न भी कप और प्लेट है। इसलिए इसे लेकर चर्चा खूब रही।
अनुप्रिया के यहां साढे चार बजे से पांच बजे तक आधा घंटा रुककर शाह व योगी ने लोकसभा चुनाव की अहत तैयारियों पर चर्चा की। इस माध्यम से दोनों नेताओं ने यह जताने की कोशिश किया कि उनके लिए अपना दल एस सहित उनके अन्य सहयोगी दल व उनके पदाधिकारी, कार्यकर्ता कितना महत्वपूर्ण हैं। अपना दल की नेता और केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल की ओर से शाह व योगी को विंध्याचल दौरे के समय अपने कैंप कार्यालय पर आने का आग्रह किया था। शाह व योगी ने इसे सहस्र स्वीकार कर लिया और बैठक जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम से खाली होते ही वह अनुप्रिया के कैंप कार्यालय पर साढे चार बजे पहुंचे गए। यहां पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से दोनों शीर्ष नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
मंत्री अनुप्रिया, एमएलसी आशीष पटेल व पदाधिकारियों की ओर से सबसे पहले पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। इसके बाद मां विंध्यवासिनी की प्रतिमा और चुनरी ओढायी गयी। इस दौरान शाह,योगी आप संघर्ष करो अपना दल एस आपके साथ है के नारे भी लगे। आधे घंटे की बैठक में अनुप्रिया ने 15 जुलाई को जिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आने पर बाणसागर परियोजना के साथ ही चुनार पक्का पुल के लोकार्पण का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने मेडिकल कालेज व विंध्य विश्वविद्यालय की नींव रखने का आग्रह किया।
इसके अलावा कलेक्ट्रेट को उचित स्थान पर शिफ्ट करके इसके स्थान पर तीन तरह का आडिटोरियम की नींव रखने की मांग की। जिससे यहां छोटे से बड़े आयोजन के लिए किसी को परेशान होने की जरूरत न पड़े। अनुप्रिया के कैंप कार्यालय पर आने वालों प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय, वैकल्पिक उर्जा मंत्री बृजेश कुमार पाठक, वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल, नंद गोपाल नंदी भी मौजूद रहे। इस मौके पर रमाशंकर पटेल, रमाकांत, उदया पटेल, डीएम अनुराग पटेल, एसपी आशीष तिवारी, सीडीओ प्रियंका निरंजन, रामकुमार विश्वकर्मा, उदय पटेल, हरिशंकर सिंह, संजय, निनित सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकार व कार्यकर्ता मौजूद रहे।