सीतापुर-अनूप पाण्डेय, सनोज मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर केअटरिया सीतापुर हाइवे पर स्थित कुंवरपुर में अनुबंधित बसों के चालक बसें
नहीं रोकते। यात्री हाथ देते रहते हैं और चालक बसों को भगाते हुए ले जाते हैं। इससे यहां से प्रतिदिन विभिन्न स्थानों के लिए जाने वाले दैनिक यात्री, छात्र प्रभावित हो रहा है। कुंवरपुर के अलावा अटरिया, गोधना, कुंवरपुर में भी यही समस्या है।पूरी बस खाली लेकर भर्राटे भरते हुए कस्बे से निकल जाते हैं और लखनऊ आने – जाने वाले यात्रियों के हाथ हिलाते रहते हैं. उत्तर प्रदेश परिवहन के नियमो का कोई पालन नही हो रहा । कुंवरपुर क्षेत्र के सैकड़ों गावों से करीब सैकड़ों की संख्या में यात्री प्रतिदिन लखनऊ सीतापुर आते जाते है। रोडवेज बस ड्राइवर अपनी मनमानी के चलते कुंवरपुर में बसे नहीं रोकते हैं जिसका खामियाजा यात्रियों को उठाना पड़ता है। इस क्षेत्र के सैकड़ों यात्रियों को प्रतिदिन लखनऊ सीतापुर आने जाने के लिए बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यह क्षेत्र हरदोई, बाराबंकी, लखनऊ की सीमा से जुड़ा है। क्षेत्र से प्रतिदिन हजारों की संख्या में दैनिक व सामान्य यात्री, स्कूली बच्चे, दूध विक्रेता लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर की यात्रा करते हैं। ऐसे लोगों को सबसे अधिक दिक्कतें हो रही है न रुकने वाली बसों में सीतापुर, लखीमपुर व लखनऊ की अनुबंधित बसें शामिल हैं। पीड़ित ने यह भी बताया कि कल हम लोग कैसरबाग व सीतापुर मे लिखित पत्र देंगे. हालाँकि कई बार स्थानीय लोगो द्वारा प्रभारी मंत्री रीता बहुगुणा जोशी व उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है, मंत्री ने परिवहन निगम के अधिकारियों से बात कर समस्या दूर कराने का आश्वासन दिया था। लेकिन बसें न रुकने की समस्या कायम है।