बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपनी आने वाली फिल्म के नाम का खुलासा कर दिया है। डायरेक्टर इम्तियाज अली के निर्देशन में बन रही फिल्म लंबे समय से स्टारकास्ट की वजह से चर्चा में थी। कहा जा रहा था कि फिल्म में अनुष्का के साथ एक बार फिर बॉलीवुड के बादशाह शाह रुख खान नजर आएंगे, लेकिन फिल्म के नाम का खुलासा नहीं हुआ था।
तभी से फिल्म के नाम को लेकर लोगों में उत्सुकता थी। लेकिन अब अनुष्का ने इस सस्पेंस को खत्म करते हुए इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह फिल्म के क्रू मेंबर्स के साथ दिखाई दे रही हैं।
उन्होंने फोटो पर कैप्शन देते हुए लिखा है, “एमस्टर्डम में नई फिल्म की शूटिंग कर रही हूं। फिल्म का नाम है “द रिंग”। यह तीसरी बार होगा, जब अनुष्का शर्मा रोमांस किंग शाह रुख खान के साथ पर्दे पर दिखाई देंगी। इससे पहले दोनों “रब ने बना दी जोड़ी” और “जब तक है जान” में साथ नजर आ चुके हैं।