28 C
Lucknow
Saturday, December 14, 2024

अन्तर्जनपदीय चोरो के गैंग का खुलाशा 06 सातिर अभियुक्त गिरफ्तार

जितेन्द्र सिंह (विकास) न्यूज वन इंडिया रिपोर्टर नानपारा

चोरी गयी चांदी के आभूषण व नगदी 12000/- व 5 अदद चोरी के मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल 2 अदद , 2 अदद तमन्चा मय 15 अदद कारतूस बरामद

श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच डा0 गौरव ग्रोवर महोदय द्वारा जनपद में बढ रही चोरियों पर अकुशं लगाने व घटना के अनावरण हेतु शख्त निर्देश दिये गये थे जिसके क्रम में श्रीमान रविन्द्र कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) महोदय व श्री विजय प्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी नानपारा महोदय के द्वारा व प्रभारी निरीक्षक को0नानपारा आर0पी0 यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा पूर्व में हुए चोरी की घटनाओं के खुलासे हेतु लगातार अपने कुशल प्रवेक्षण में प्रयास रत थे जिसके क्रम में *आज दिनांक 15.12.2018 को समय करीब 02.00 रात्रि मुखबिर की सूचना पर चोरी की योजना बनाते समय राजेन्द्र लोध पुत्र बराती लोध निवासी खैराहनपुरवा दा0 कुडवा थाना मोतीपुर बहराइच आदि 06 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया । तथा 03 अभियुक्ति मौके से फरार हो गये । गिरफ्तार व्यक्तियों के कब्जे से चोरी गयी सोने चांदी के आभूषण व नगदी 12000/- व 5 अदद चोरी के मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल 2 अदद , 2 अदद तमन्चा मय 15 अदद कारतूस बरामद हुआ पूछ ताछ करने पर बताये कि हम लोग पूर्व में थाना नानपारा ग्राम भोपतपुर , थाना क्षेत्र नबावगंज के ग्राम रहीम नगर , में सम्मिलत रुप से चोरी किये हैं। तथा आज ग्राम ककरहा बोधवा में वर्मा जी के घर में ट्रैक्टर बेच कर रखे 03 लाख 55 हजार रुपये को चोरी करने के फिराक में थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से बरामद माल व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0 442/18 धारा 380 भादवि व मु0अ0सं0 647/18 धारा 457/459 भादवि थाना को0नानपारा एवं मुकदमा अपराध संख्या 185/18 धारा 457/380 भादवि थाना नवाबंगज का अनवारण करते हुए मुकदमा अपराध संख्या 677/18 धारा 401/411 भादवि व 678/18 धारा 3/25 आयुध अधि0 व 679/18 धारा 3/25 आयुध अधि0 पंजीकृत कर उपरोक्त मुकदमें में न्यायिक अभिरक्षा में मा0न्यायालय सदर रवाना किया गया* ।
गिरफ्तार अभियुक्ता का नाम पताः-
*1- राजेन्द्र लोध पुत्र बराती लोध निवासी खैराहनपुरवा दा0 कुडवा थाना मोतीपुर बहराइच ।
2- HS NO. 3A मनोज लोध पुत्र परशुलोध निवासी बासगढी थाना खैरी घाट जनपद बहराइच
3- जाबिर पुत्र सुल्तान निवासी तिकोलिया थाना ईशानगर जनपद लखीमपुर खीरी ।
4- रामनाथ पुत्र परसादी पासी निवासी गौरिया थाना ईशानगर जनपद लखीमपुर खीरी ।
5- तिलकराम पुत्र मनोरथ लोध निवासी बासगडी थाना खैरीघाट जनपद बहराइच ।
6- लायक राम लोध पुत्र रामलाल लोध निवासी बासगढी थाना खैरीघाट जनपद बहराइच ।
बरामद मालः-
1. सोने चांदी के अभूषण व नगदी 12000/- रुपया सम्बन्धित मु0अ0सं0 647/18 धारा 457/459 भादवि थाना को0नानपारा बहराइच व मु0अ0सं0 185/18 धारा 457/380 भादवि थाना नवाबगंज ।
2. दो अदद चोरी गयी मोबाइल सम्बन्धित मु0अ0सं0 442/18 धारा 380 भादवि
3. तीन अदद मोबाइल
4. एक अदद तमन्चा मय 5 अदद कारतूस 315 बोर ।
5. एक अदद तमन्चा मय 10 अदद कारतूस 12 बोर ।
6. घटना में प्रयुक्त दो अदद मोटर साइकिल 1 अदद आयरन कटर ।
7. नकब लगाने के उपकरण ।
गिरफ्तारी टीम

1- Sho आर0पी0 यादव थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच ।
2- उ0नि0 अजय कुमार तिवारी थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच ।
3- उ0नि0 रजनीश द्विवेदी थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच ।
4- हे0का0 बाबूराम यादव थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच ।
5- का0 रविशंकर पाण्डेय थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच ।
6- का0 अजय कुमार यादव थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच ।
7- का0 जयशीष यादव थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच ।
8- का0 राजेश कुमार यादव थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच ।
9- का0 उपेन्द्रनाथ शुक्ला थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच ।
10- का0 बृजभूषण सिंह थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें