अनूप पाण्डेय,रामकिशोर अवस्थी:NOI।
उत्तर प्रदेश सीतापुर थाना रेउसा इलाके में शुक्रवार को अन्नप्रासन कराने जा रही ट्राली पलट जाने से करीब11लोग जख्मी हो गए।सभी जख्मियों को अपने साधनों से लाकर रेउसा सीएचसी में भर्ती कराया गया।जंहा पर8लोगो का इलाज करके छुट्टी देदी गई।3लोगो नाजुक हालत में रेफर कर दिया गया।घायलो के परिजनों ने बताया थाना रेउसा के ग्राम मूरतपुर निवासी अमित दीक्षित की पुत्री काव्या के अन्नप्रासन में लोग ट्राली से कस्बा सेवता मां सनासर देवी के मंदिर को जा रहे थे।अचानक सेवता खरौंहा किशोर इंटर कालेज के पास मोड़ पर सामने से किसी को बचाने में अनियंतिरित होकर ट्राली पलट गई।जिससे मूर्तपुत निवासी गण शांती55पत्नी राम लोटन,माया50पत्नी सुंदरलाल,पूनम17पुत्री पैकर्मा,नीशू18पुत्री गयाप्रसाद,कमला देवी65पत्नी उमाप्रसाद,अंजली22पुत्री सुरेश,मधु30पत्नी पंकज,शिखा7पुत्री अजय,मधु8पुत्री छोटकन्ने,संजू26पुत्री राजेश दीक्षित,सुनीता35पत्नी सन्दीप दीक्षित।आदि लोग जख्मी हो गए।जिसमे शांती55पत्नी रामलोटन,माया50 पत्नी सुंदरलाल,संजू25 पुत्री राजेश को रेफर कर दिया गया।