28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

अन्ना जी को सत्याग्रह के सातवें दिन प्राप्त हुई आंदोलन में सफलता

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आजम खान /NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में दिनांक 29 मार्च 2018 सत्याग्रह के सातवें दिवस आंदोलन में सफलता प्राप्त हुई है। अन्ना जी के सत्याग्रह की ताकत का परिणाम था कि उनकी 11 प्रमुख मांगों पर पंतप्रधान कार्यालय की ओर से सकारात्मक निर्णय एवं लिखित आश्वासन मिलने के बाद अन्नाजी ने अपना 7 दिन का सत्याग्रह आंदोलन व अनशन स्थगित किया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, कैबिनेट मंत्री गिरिष महाजन और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री शेखावत जी के उपस्थिति में अनशन समाप्त किया गया। अन्नाजी ने कहा कि, अगर अगस्त 2018 तक आश्वासन पुरे नहीं किए गए तो सितंबर से फिर आंदोलन जारी रहेगा। कुल 292 अनशनकारियों में से अकेले उत्तर प्रदेश के सीतापुर (जनपद) से अखिल भारतीय मतअधिकारी संघ के 267 ग्रामीण रामलीला मैदान में अन्ना हज़ारे के साथ अनशन कर रहे थे। पी एन कल्की ने कहा कि हमें इन जुझारुसाथियों साथियों पर गर्व है। इन्हे पिछले १० वर्षो से जमीन पर कार्य करके Pankaj Nath Kalki और Rakesh Goel जी ने उन्हें अपने हक के लिए संघर्ष करना सिखाया। बालेन्दु मिश्र ने सभी साथियों का दिल्ली रामलीला मैदान से सीतापुर पहुँचे आंदोलनकारियों का सीतापूर कैंट स्टेशन पर स्वागत एवं अभिनंदन करते हुवे कहा कि सभी साथियों का सीतापुर की पावन धरती पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन…. आपने भारत के इतिहास को गौरवशाली बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है. आपके इस त्याग और तपस्या को सीतापुर के गौरवशाली इतिहास में दर्ज किया जाएगा। इसी क्रम में अखिल भारतीय मताधिकारी संघ के पंकज जी ने कहा कि भारत में जब कभी राजनीति नें समाज पर हावी होनें की कोशिस की है इतिहास गवाह है कि समाज के सजग प्रहरियों नें उसका विरोध किया है
शासन ‘सत्ता’ सर्वसमाज के कल्याणकारी हितों की रक्षा व पूर्ति के लिए है न कि राजनीतिक रंजिशों व कामनाओं की पूर्ति के लिए_
समाज के वास्तविक हितों की अनदेखी अब बर्दास्त नहीं !

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें