28 C
Lucknow
Thursday, November 7, 2024

अन्न पूर्णा सेवा संस्थान द्वारा पुलिस और पत्रकारों को कोरोना वारियर्स के रूप में किया गया सम्मानित..

अन्न पूर्णा सेवा संस्थान द्वारा पुलिस और पत्रकारों को कोरोना वारियर्स के रूप में किया गया सम्मानित ।

सीतापुर-

सीतापुर विस्व में चल रही अदृष्य कोरोना महामारी से आम जनता की सुरक्षा में हर समय तत्पर पुलिस व आम नागरिकों तक समाचारों को पहुँचाने वाले पत्रकार साथियों को आज अन्नपूर्णा सेवा संस्थान सीतापुर के तत्वाधान में समाज सेवी अनिल कुमार द्विवेदी व प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अधयक्ष रवीन्द्र दिक्षित द्वारा प्रतीक चिन्ह एवं कोरोना किट देकर सम्मानित किया गया । उपरोक्त कार्यक्रम आज सुबह 10 बजे कोतवाली परिसर मिश्रित में आयोजित किया गया । अपने घर परिवार को छोड़ कर अदृष्य कोरोना महामारी से आम जनता की 24 घंटे वारियर्स के रूप में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस कर्मियों का माल्यार्पण कर स्मर्ति चिन्ह और कोरोना किट भेंटकर संस्थान के जिलाध्यक्ष ने सम्मानित किया । इस सम्मान समांरोह में प्रभारी निरीक्षक मिश्रित इंद्रजीत सिंह , कल्ली चौकी इंचार्ज , नैमिषारण्य चौकी इंचार्ज सहित लग भग 105 पुलिस कर्मी मौजूद रहे । आयोजित कार्यक्रम में अपनी जान जोखिम में डालकर समांचारों का संकलन करने वाले पत्रकार साथियों को भी अन्नपूर्णा सेवा संस्थान के जिला अध्यक्ष अनिल द्ववेदी व प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रविंद्र दिक्षित ने प्रतीक चिन्ह भेंट करने के साथ साथ कोरोना सुरक्षा किट देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर एस आई राम प्रकाश , शैलेंद्र मिश्रा , उर्फ़ पम्मू  , मयंक दिक्षित , पत्रकार पी एन शुक्ला , पूर्णेंद्र मिश्र , बबलू मिश्र अनुराग उर्फ पवन पतौंजा , आलोक शुक्ला , कौसलेन्द्र त्रिपाठी , श्रवण कुमार मिश्र , अपूर्व पाण्डेय , आलोक वर्मा , नीरज यादव , संजय बाजपेई , चन्द्रशेखर तिवारी , देवेन्द्र अश्क , राहुल मिश्र आदि लोग उपस्थित रहे ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें