28 C
Lucknow
Monday, March 24, 2025

अपनी अच्छी कार्यशैली की वजह से झंडी चौकी इंचार्ज राजबली सिंह एक बार फिर सुर्खियों में

झंडी चौकी इंचार्ज राजबली सिंह ने भैंसा चोरी गैंग का किया पर्दाफास

निघासन खीरी:शरद मिश्रा:NOI- सच ही कहा गया है कि ज़िन्दगी में कोई काम नामुमकिन नही अगर उसे सच्ची लगन निष्ठा से किया जाये तो क्योंकि यदि इन्सान अपने कर्तव्यों का पालन सही ढंग से करता है तो उसके द्वारा किये गए कार्यों को लोग सराहते है और एक दिन वो कामयाब होकर लोगों के दिलों में उतर जाता है।

हम बात कर रहे है झंडी चौकी में तैनात चौकी इंचार्ज राजबली सिंह की क्योंकि इनका जैसा नाम है वैसे ये खुद भी है इनके डियूटी के प्रति सच्ची लगन को देख या यूं कहें कि जब से इनको झंडी चौकी की कमान सौंपी गई है तब से अपराधों की दुनिया मे हलचल सी मच गई है इनके सराहनीय कार्यों को देख लोग इनकी सराहना भी करते नजर आते है और यही कारण है कि आये दिन झंडी चौकी इंचार्ज राजबली सिंह सोशल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया में छाये रहते है।

बताते चले कि झंडी चौकी इंचार्ज राजबली सिंह ने सबसे पहले अवैध शराब के कारोबार पे लगाम कसी और कई शातिर अपराधियों को जेल भेजा जिससे शराब का कारोबार लगभग खत्म हो चला उसके बाद कई चोरियों के भी खुलासे व कई मुजरिमो को पकड़ कर जेल भेजा।

इन दिनों झंडी चौकी इंचार्ज की भैंसा चोरों पे नजर थी क्योंकि कुछ दिनों से क्षेत्र में भैंसा चोरी की घटनाये सामने आ रही थी मगर अपनी डियूटी के प्रति हमेशा सचेत रहने वाले झंडी चौकी इंचार्ज के हाथों भैंसा चोर कहा बचने वाले बीती रात झंडी चौकी पुलिस द्वारा भैंसा चोर गैंग का भी पर्दाफास हुआ जिनके पास दो चोरी के भैंसे भी बरामद हुए है।

वैसे एक बात तो है जब से झंडी चौकी की कमान राजबली सिंह ने संभाली है तब से झंडी चौकी क्षेत्र में अपराधों का ग्राफ काफी गिरा हुआ है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें