अपनी चुनावी नैय्या को पार लगाने के लिये कैसरगंज से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी प्रत्याशी कर रहे हैं लोगों से जनसम्पर्क…..
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- लोक सभा चुनाव 2019 की तारीखें ज्यूँ ज्यूँ नजदीक आती जा रही हैं वैसे वैसे इस चुनाव में अपनी भागीदारी निभाने वाले प्रत्याशियों के दिलों की धड़कनें भी तेज हो गयीं है और लोग अपनी इस चुनावी नैय्या को पार लगाने के लिये मतदाताओं को रिझाने पर अपना वक़्त लगाते नजर आ रहे हैं।इसी क्रम में जिले के कैसरगंज लोक सभा क्षेत्र से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के घोषित प्रत्याशी धनन्जय शर्मा ने बीते 10 सालों से बने भाजपा के किले को ध्वस्त करने के लिये अपना अनोखा अंदाज पेश कर रहे हैं जिसके तहत वह भारी भरकम चुनावी लाव लश्कर की जगह स्वयं अकेले या एक दो साथियों को साथ लेकर क्षेत्र की खाक छानते हुये लोगों से व्यक्तिगत रूप में मुलाकात कर उन्हें बीते 10 सालों में क्षेत्र की हुई दुर्दशा की याद दिलाते हुये उन्हें आगामी चुनाव में परिवर्तन की लहर चलाने का आग्रह कर रहे हैं।इस दौरान उन्होंने ने कैसरगंज के गण्डारा,कुड़ौनी,हिसाम पुर आदि ग्रामों में जनसम्पर्क कर लोगों की समस्याएं सुनी और क्षेत्र के विकास कार्यों का नजदीक से जायज़ा लिया,जिसमे लोगों ने उन्हें खुद को छला हुआ प्राणी बताया और क्षेत्र की बदहाल बिजली पानी,कटान,जर्जर रोड,बदहाल शिक्षा व्यवस्था,खाद बीज जैसी महत्वपूर्ण समस्याओं से अवगत कराया जिस पर उन्होंने लोगों को अपनी पार्टी के एजेंडे की जानकारी देते हुये विश्वास दिलाया कि यदि आप सभी के सहयोग और आशीर्वाद से हमें लोक सभा पहुंचने का मौका मिला तो मैं इस क्षेत्र के लिये एक नया इतिहास लिख दु गया और विकास के मामले में इस ग्रामीण क्षेत्र को शहरी क्षेत्रों की श्रेणी में ला खड़ा करूंगा।उन्होंने कहा कि ये सभी काम आपके सहयोग से ही सम्भव हो सकते हैं।इस मौके पर उनके साथ क्षेत्र के लोगों में विशेष तौर पर खालिद,मुनव्वर बेग,इसरार अहमद,डा0अन्सारी, जीशान खान,सफी अहमद आदि लोग मौजूद रहे।