28 C
Lucknow
Wednesday, January 22, 2025

अपनी दुर्दशा पे आँशु बहा रहा इन्दिरा मनोरंजन वन

*

*————————————————*

*शरद मिश्रा”शरद”*

*लखीमपुर खीरी:-* जनपद लखीमपुर खीरी का इन्दिरा मनोरंजन वन खीरी जनपद के प्रसिद्ध स्थानों में एक है जो विगत कुछ वर्षों से अपनी दुर्दशा पे आँशु बहा रहा है।

इस वन का नाम इन्दिरा गांधी के नाम से जरूर है मगर इस वन की दुर्दशा को देख ये नही लगता कि कभी यह वन लोगों के आकर्षण का केंद्र माना जाता था।

क्षेत्रीय लोगों ने नेताओ से इस मनोरंजन वन की मरम्मत कर फिर से पहले की तरह चालू कराने की मांग कई बार की मगर आज तक किसी भी नेता का ध्यान उस वन की तरफ आकर्षित नही हुआ।

इस वन के अंदर जाने का पुल मयी रास्ता इतना जर्जर है कि कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है।

इस वन के अंदर जाने का पुलमयी रास्ता जो अब पूरी तरह बेकार हो चुका है इसका पुनरोद्धार मार्च 2006 में वनविभाग की तरफ से किया गया था तब से लेकर आज तक इसकी तरफ किसी ने ध्यान नही दिया है।

पहले इन्दिरा मनोरंजन वन/प्राणी उद्यान में मृग बिहार/वन्य जंतु दर्शन, जंगल पिकनिक, बालोद्यान/झूला पार्क, वृक्षोद्यान, वन संग्रहालय, नोकाबिहार, चन्दनवन, घड़ियाल ताल, स्मृति वन, पौधशाला, कृषक सूचना केंद्र, चीतल, पाड़ा लोगों का आकर्षण बनते थे मगर अब इस वन के अंदर सिर्फ जंगल व बड़ी बड़ी घास के साथ टूटे फूटे बोट व शराब की बोतलें दिखाई पड़ती है न तो यहाँ कोई घूमने आता है न तो यहाँ कोई ऐसी आकर्षक चीज है जिसे लोग देखने के लिए इस वन में आये। 

फिलहाल इन्दिरा गांधी के नाम से बना मनोरंजन वन की दुर्दशा को देख शाशन प्रसाशन बना मूकदर्शक जिसकी वजह से अपनी दुर्दशा को देख आँशु बहा रहा जनपद लखीमपुर खीरी का इन्दिरा मनोरंजन वन।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें