28 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

अपनी नेक छवि व विकास कार्यों की वजह से क्षेत्र की जनता के दिलों में राज कर रहे खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी।

शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI- पूरे प्रदेश में मोदी लहर इस तरह से छाई की लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव में जनपद लखीमपुर खीरी की सभी सीटों पे भाजपा का परचम लहराया।
मोदी लहर हो या फिर हो योगी लहर मगर हम आज एक ऐसा स्वच्छ छवि के नेता की बात करने जा रहे जो अपनी ईमानदारी के बलबूते पर क्षेत्र की जनता के दिलों में राज कर रहे है जी हाँ हम बात कर रहे खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी की जिन्होंने राजनीति का पहला कदम ही भाजपा पार्टी में रक्खा और आज तक भाजपा पार्टी के साथ ही कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे।

अजय मिश्र टेनी पहले विधानसभा निघासन के विधायक बने उसके बाद लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीती भाजपा ने अपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनाया तो इधर खीरी से स्वच्छ छवि के नेता अजय मिश्र टेनी को सांसद बनाया।
अजय मिश्र टेनी के सांसद बनने से खीरी की जनता काफी प्रसन्न देखने को मिली उसका भी यह कारण था कि ये क्षेत्रीय होने के साथ साथ अपनी स्वच्छ छवि के लिए जाने जाते है।

गरीब असहाय को मिलती है हर संभव मदद :-

जब कोई गरीब असहाय अपनी गरीबी व लाचारी को देख मजबूरन अपनी ज़िंदगी को एक बोझ के समान जीता है तब उसे यदि किसी की मदद की जरूरत होती है तो वो खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी को जरूर याद करता है और उम्मीद भी करता है कि उसे जरूर वहाँ से कुछ मदद मिलेगी उस गरीब की उम्मीद पर हमेशा खरे उतरने वाले खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी जरूरतमंदों की मदद के लिए कभी पीछे नही हटते।

क्षेत्र में किये कई विकास कार्य:-

जब खीरी लोकसभा की सीट से अजय मिश्र टेनी को जीत मिली तो क्षेत्रवाशियों में एक अलग उम्मीद दिखाई दी वो उम्मीद थी क्षेत्र के विकास की क्योंकि ये क्षेत्रीय नेता होने के साथ साथ क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू थे और क्षेत्रवाशियों की उस उम्मीद पे खरे उतरे खीरी सांसद ने क्षेत्र की उन समस्याओं को दूर करवाया जो उससे पहले कभी किसी सांसद व विधायक ने नही करवाया था।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें