28 C
Lucknow
Friday, December 13, 2024

अपनी बदहाली की कहानी बयां कर रहा उपस्वास्थ्य केन्द्र

नानपारा, बहराइच। (सरफराज अहमद)

जहां एक ओर यूपी सरकार लाखों रूपये लगाकर उपस्वास्थ केन्द्रो का निर्माण कराकर ग्रामीणों को ग्राम पंचायतो तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैय्या कराने का प्रयास कर रही है वही विभाग की लापरवाही से क्षेत्र में तमाम बने उपस्वास्थ केन्द्र जर्जर होते जा रहे है। सरकारी सम्पाŸिा पर गांव वाले कब्जा करके कभी बकरी आवास बना देते है तो कभी घासफूस रखने का कमरा, यही नही भवन में लगे तमाम खिड़की दरवाजे ग्रामीण उखाड़ कर ले जा रहे है। मगर विभाग मूकदर्षक बना रहता है कारण यह कि उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर तैनात ए0एन0एम0 गांव ही नही आती है जिससे केन्द्र की देख रेख हो सके इस प्रकार नानपारा देहाती के ग्राम सिलेटरगंज में बना उपस्वास्थ्य केन्द्र बदहाली का षिकार है। जब से उपस्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण हुआ है, ग्रामीणो का आरोप है कि कभी भी वह आबाद नही हुआ। आज तक एक बार भी ए0एन0एम0 या अन्य कोई स्वास्थ्यकर्मी आया हो विभाग कमीषन के चक्कर में उपस्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण तो करा देता है मगर उसका फायदा जनता तक पहुचाने का प्रयास नही करता । उपस्वास्थ्य केन्द्र सिलेटरगंज के खिड़की दरवाजे टूट चुके है 10 वर्ष पहले बने केन्द्र के कमरो में ग्रामीण अपनी बकरियाँ बांधते है, प्रागंण में घास फूस का अम्बार है प्रागंण के अन्दर लगा इण्डिया मार्का नल पर घास, पैरा ढ़ेर रहता है। इस सम्बंध में अधीक्षक सी.एच.सी. अमवा हुसैनपुर से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नही किया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें