लखनऊ-: अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने व्यापारी समाज से अपील की है कि उसको अपनी सुरक्षा स्वयं करनी पड़ेगी राजधानी लखनऊ सहित तमाम महानगरों में और प्रदेश के सभी जिलों में बढ़ते हुए कोरोनावायरस से ज्यादा शिकार व्यापारी वर्ग ही हो रहा है राजधानी लखनऊ में भी 75% करोना मरीज व्यापारी वर्ग के हैं मौते भी सबसे अधिक व्यापारी वर्ग की हो रही हैं इसलिए व्यापारी को यदि व्यापार करना है तो बहुत सावधानी से करना है वरना आने वाला समय और बहुत गंभीर होने वाला है।
अखिल के कार्यवाहक अध्यक्ष जावेद बैग, युवा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकाश गौतम, प्रदेश प्रवक्ता एवं लखनऊ महामंत्री सुरेश छाबलानी ने बताया कि आज राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में राजधानी लखनऊ के हजरतगंज बाजार में छंगामल चौराहे से मास्क नहीं तो सामान नहीं के फ्लेक्स प्रत्येक दुकान पर लगाए गए और जरूरतमंद लोगों को मास्क वितरित किए गए छगामल चौराहे से प्रारंभ करके पांच पांच लोगों की टोलियों में कोर कमेटी के प्रमुख पदाधिकारीयों ने सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए दुकानों पर फ्लेक्स लगाते हुए व्यापारी वर्ग से अत्यंत सावधानी पूर्वक इस अभियान को चलाने का अनुरोध किया हजरतगंज से जनपथ होते हुए लालबाग क्षेत्र में यह अभियान संपन्न किया गया।
आज के जागरूकता अभियान में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष अनुज गौतम, आसिफ हसन, विनोद पाल, अर्चना मिश्रा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
भवदीय
सुरेश छाबलानी
प्रदेश प्रवक्ता एवं लखनऊ महामंत्री