नई दिल्ली, एजेंसी। गर्मियों के मौसम में जिस तरह तेज धूप से त्वचा को बचाने की जरूरत है, उसी तरह बालों की देखभाल भी जरूरी है। धूप में बाल सफेद हो जाते हैं जिसके लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं लेकिन अगर आप इन सब से बचना चाहते हैं तो ये टिप्स आपके काम के हो सकते हैं।
रात में बालों पर लीव-इन कंडीशनर लगाकर सोएं। जब सुबह उठेंगे तो आपको बाल सुलझे हुए और मुलायम मिलेंगे। प्लास्टिक की कंघी की बजाय ब्रश का इस्तेमाल करें। दरअसल, प्लास्टिक की कंघी से बालों में घर्षण होता है, इससे बाल सेट होने की जगह खड़े और बिखरे रहते हैं।
रूखे बालों से निजात पाने के लिए सीरम का इस्तेमाल करें। इससे बालों में नई चमक आ जाती है और ये उलझे बालों को सुलझाने में भी मदद करता है। लड़कियां फैशन के चलते बाल खुले रखती है जिससे बाल जल्दी उलझते हैं। इस समस्या से निजात पाने के लिए रात में बाल बांधकर रखें और धोने से पहले तेल जरूर लगाएं।