ब्रायन लारा और बोअर्स की मुलाकात मैनचेस्टर युनाइटेड फुटबॉल क्लब के पूर्व स्ट्राइकर ड्वाइट योर्क ने कराई थी. एडिनबर्ग न्यूज के अनुसार 44 साल के लारा और 24 साल की मौजूदा मिस स्कॉटलैंड डेटिंग से पहले अच्छे दोस्त थे.
बोअर्स का कहना है कि अभी हमारा रिश्ता शुरुआती दौर में है. मैं नहीं चाहती थी कि इसके बारे में किसी को पता लगे, लेकिन ब्रायन ने अपने प्यार को दुनियाभर में जाहिर कर दिया है. वे आकर्षक, रोमांटिक और मजे करने वाले व्यक्ति हैं. आगे देखते हैं क्या होता है.
लारा अपने दौर के महान खिलाड़ी रहे हैं. उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड भी दर्ज है, उन्होंने 1994 में वार्विकशायर की तरफ से खेलते हुए 501 रन बनाए और नाबाद लौटे.