28 C
Lucknow
Friday, December 13, 2024

अपने ही दोस्त का गला दवाकर मौत के घाट उतरने वाला आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां दो साथियो ने ही दस हजार रूपया के लिये दोस्त को शराब पिलाकर हत्या कर शव गन्ना के खेत मे फेंका दिया पुलिस ने सर्विलांस की मदद से एक आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर कब्जे से मृतक का आधार कार्ड बरामद कर खुलासा किया है तथा एक फरार है जिसकी पुलिस तलाश में जुटी है
24 मार्च को गन्ना कटाई करते समय मजदूरों को मिला था नर कंकाल पत्नी ने कपडो से की थी शिनाख्त
थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि सर्विलांस की मदद से साथी दोस्त को सोमवार की सुबह बरगांवा गांव के निवासी नरेन्द्र के घर पर एस आई एमपी सिंह कांस्टेवल बृजकिशोर पाठक सुनील कुमार आदि के साथ छापा मार कर थाना क्षेत्र के इदलापुर गांव निवासी प्रमोद उर्फ पम्मू पुत्र सुंदर लाल को गिरफ्तार कर लिया तथा कब्जे से मृतक का आधार कार्ड भी बरामद कर लिया उन्होंने बताया पूंछतांछ मे आरोपी प्रमोद ने अपने साथी नादन गांव निवासी पम्मा पुत्र दिलीप के साथ मिल कर साथी मनीष की हत्या कर शव को गन्ने के खेत मे फेंक कर फरार हो गये थे थानाध्यक्ष ने बताया कि मनीष की मोटर साईकिल को पम्मा तथा प्रमोद तीनो एक साथ दस हजार रूपये की बिक्री की थी लेकिन मोटरसाइकिल खरीद दार को नहीं दी थी तथा पैसो से तीनी लोगों ने शराब आदि मे खर्च कर दिया खरीद दार पैसा वापस करने या मोटरसाइकिल की मांग कर रहा था पैसा देना न पडे जिसके लिये दोनों साथियों ने मृतक मनीष की मोटरसाइकिल सहित 12 मार्च को घर से बुला कर शराब के ठेका पर ले गया जहां पर शराब पिलाकर कर बेनियापुर गांव के गन्ने के खेत मे गला दबा कर मार डाला दोनों घटना के बाद से मोटरसाइकिल ले कर फरार हो गये थे कई दिनों तक पति घर पर वापस नही आया का तब पत्नी रिंकी ने थाने पर 21 मार्च को एक आरोपी पम्मा पुत्र दिलीप सिंह सरदार पर घर से पति के हपहरण की धाराओं मे केस दर्ज कराया था थानाध्यक्ष के अनुसार सर्विलांस की मदद से एक को गिरफ्तार किया गया है तथा दूसरे साथी मोटरसाइकिल लेकर फरार पम्मा की तलाश की जा रही है जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें