अपराधों को काबू करने के मामले में बहराइच पुलिस को मिली बड़ी सफलता,ATM के जरिये धोखाधड़ी कर रुपया निकालने वाले गिरोह का किया भण्डा फोड़,8 मुल्जिम हुये गिरफ्तार,57000 रूपये और 4 बाइक सहित अन्य सामान बरामद……बहराइच :(अब्दुल अज़ीज़) NOI :-अपराधों को काबू करने के मामले में बहराइच पुलिस को मिली बड़ी सफलता,ATM के जरिये धोखाधड़ी कर रुपया निकालने वाले गिरोह का किया भण्डा फोड़,8 मुल्जिम हुये गिरफ्तार,57000 रूपये और 4 बाइक सहित अन्य सामान बरामद किया गया है।इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुये पुलिस अधीक्षक जुगल किशोर ने आज एस पी दफ्तर में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि आज रविवार को सुबह एक भुक्तभोगी व्यक्ति की निशान देही पर कोतवाली देहात पुलिस ने SHO मधुप नाथ मिश्रा के नेतृव में किसान महा विद्यालय के पास स्थित ATM पर छापेमारी कर 8 अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया जिनकी जामा तलाशी और पूछताछ के अलावा सम्बंधित भुक्त भोगी द्वारा बताये गये व्यक्ति से जब कड़ाई से पूछ ताछ की गयी तो उसने और उसके सभी साथियों ने अपना गुनाह कबूल करते हुये बताया कि वह लोग पिछले काफी अरसे से ATM के पास मौजूद रह कर वहां रुपया निकालने आने वाले भोले भाले लोगों को अपना निशाना बनाते हुये उनका कार्ड चम्पत कर लेते थे और धोखे उनका कार्ड बदल लेते थे जिसमे से बाद में वह उनका रुपया निकाल लेते थे।पकड़े गये इन अपराधियों से इस अवैध अपराध का खुलासा होते ही उनके ठिकानों पर छापे मारी कर अन्य जरूरी मालूमात हासिल की गयी है।श्री किशोर के मुताबिक़ इस धंधे में जिले का एक शातिर माइंड होमगार्ड का सिपाही भी पकड़ा गया है जो पहले भी कई बार इसी अवैध अपराध में पकड़ा जा चुका है।इसके आलावा एक अन्य पुलिस कर्मी के शामिल की बात सामने आने पर उसके घर भी छापेमारी की कार्यवाही की गयी है।पुलिस अधीक्षक ने ये भी बताया कि इन लोगों के पास से 57000 रूपये की नकदी के आलावा 7 अदद मोबाइल सेट,10 ATM कार्ड व 4 मोटर साइकिलें बरामद कर मुकदमा पँजीकृत कर कार्यवाही शुरू की गयी है।पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुये पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस संगीन अपराध जिससे जिले की जनता काफी समय से त्रस्त थी और पकड़े गये अभियुक्तों में कई जिले के लोग शामिल हैं ऐसी दशा में मेरा प्रयास रहेगा कि इन लोगों से पूछताछ के लिये राज्य स्तरीय एस ओ जी को भी अंतरित किया जायेगा।साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इस सम्बन्ध में बन्धित बैंक के लोगों पर भी कार्यवाही की जायेगी जो इस तरह की धोखाधड़ी हो जाने के बाद पीड़ित की सूचना और शिकायत के बाद भी कोई सन्तोषजनक कार्यवाही नही करते थे।कुल मिला कर आजकी ये कार्यवाही पुलिस द्वारा की गयी एक बड़ी कार्यवाही साबित हुयी है।