सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रामकिशोर अवस्थी/NOI –उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रेउसा अपर मुख्य चिकित्साधिकारी सीतापुर व नायाब तहसीलदार बिसवां द्वारा रेउसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राइबेट अल्ट्रा साउंड केंद्र का निरीक्षण किया गया। रेउसा कस्बे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल में संचालित चंदन अल्ट्रा साउंड केंद्र की जांच की गई जिसमें खामियों के लिये केंद्र संचालक को सुधार के निर्देश दिए ।डिप्टी सीएमओ दिनेश शर्मा और नायाब तहसीलदार बिसवां बालेंदु भूषण द्वारा सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र की व्यवस्था के बारे में सीएचसी अधीक्षक डॉ अनंत मिश्रा से जानकारी ली खराब पानी की टंकी व आशा बहुओं के मानदेय के प्रस्तावों के सम्बंध में दिशा निर्देश दिये।