◼एक का सिक्का बंद होने की अफवाह से नही ले रहा कोई एक का सिक्का
शरद मिश्रा”शरद”
निघासन खीरी:NOI-जनपद लखीमपुर खीरी की तहसील निघासन में आये दिन कोई न कोई गलत अफवाह उड़ा कर क्षेत्रवशियों की समस्यों को बढ़ा देता है और असलियत कुछ और ही होती है।
इन दिनों किसी ने ये अफवाह उड़ा रक्खी है कि एक का सिक्का बंद हो गया है जिससे बाजार में कोई भी दुकानदार एक का सिक्का नही ले रहा है इस वजह से बाजार में ये खबर काफी चर्चे में चल रही है कि आखिर एक का सिक्का क्यों नही ले रहे है दुकानदार।
इस बात की जानकारी जब निघासन के उपजिलाधिकारी अखिलेश यादव को दी गई तो उन्होंने बताया कि ये सिर्फ एक अफवाह है जो निघासन में फैली हुई है और अगर कोई दुकानदार एक का सिक्का लेने से मना करता है तो हमे अवगत कराएं उसके खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी साथ में उपजिलाधिकारी निघासन अखिलेश यादव ने निघासन क्षेत्र के लोगों से ऐसे अफवाओं से दूर रहने को भी कहा है।