28 C
Lucknow
Friday, December 13, 2024

अब अधिक वसूला तो निरस्त कर देंगे लाइसेंस

111बलिया : माडल रेलवे स्टेशन का शनिवार को सीनियर डीसीएम सीएल साह ने औचक निरीक्षण किया। दोपहर मे करीब 12 बजे ही औचक निरीक्षण से स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। डीसीएम ने स्टेशन परिसर के साथ ही पीआरएस काउंटर का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने नियमित टिकट के साथ ही आरक्षण व तत्काल टिकटों की जांच की। इस दौरान श्री शाह ने तत्काल टिकटों के बनाने में पूरी तरह से पारदर्शिता बरते जाने के साथ आरक्षित टिकट के संबंध में भी लिपिकों को आवश्यक निर्देश दिए। यहां से निकलकर उन्होंने पार्सल आदि का भी जायजा लिया। यहां पूर्व में भेजे गए सामान आदि के अभिलेखों का निरीक्षण कर सुधार के आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद स्टेशन पर बंद पड़े यात्री निवास को खुलवाकर इसकी जांच की। श्री शाह यहां गंदगी देखकर भड़क गए और तत्काल सुधार करने की चेतावनी दी। यहां बंद पड़े कैंटीन व भोजनालय का टेंडर कराकर इसे चालू कराने के निर्देश दिए। स्टेशन परिसर व शौचालय आदि में गंदगी देख उन्होंने कड़ी फटकार लगाई। इस दौरान स्टेशन के बाहर आइआरसीटीसी के चल रहे लोकल टिकट काउंटर से प्रति टिकट पांच रुपये शुल्क लिए जाने की शिकायत सुनकर भड़क गए। शिकायत पर श्री शाह काउंटर पर पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संचालक को कड़ी फटकार लगाई। श्री शाह ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आज के बाद किसी यात्री ने भी पांच रुपये शुल्क लिए जाने की शिकायत की तो तत्काल काउंटर का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। इस दौरान स्टेशन पर हड़कंप की स्थिति रही। यहां से करीब डेढ़ बजे श्री शाह छपरा के लिए निकल गए। निरीक्षण के दौरान स्टेशन अधीक्षक संजय सिंह आदि मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें