मुम्बई: छोटे पर्दे का मशहूर रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ अब अमिताभ बच्चन नहीं रणबीर कपूर होस्ट करेंगे. वैसे इस शो की पहचान ही अमिताभ बच्चन से है, पिछले कई सालों से वो इसे होस्ट करते आ रहे हैं, एक सीजन में शाहरुख खान बतौर होस्ट नजर आए थे, उसके बाद लगातार बिग बी ही इस शो को होस्ट करते रहे हैं.
एक वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का नौंवा सीजन अमिताभ की जगह रणबीर कपूर होस्ट करेंगे. हालांकि चैलन की तरफ से इसकी कोई आधिकारिक सूचना नहीं है, लेकिन ऐसी खबरें लगातार आ रही हैं, कि अमिताभ ये सीजन होस्ट नहीं करेंगे.
‘कौन बनेगा करोड़पति’ में अमिताभ का अंदाज लोगों को बेहद पसंद आता हैउनके बात करने का तरीका और खासतौर पर ‘कंप्यूटर जी लॉक किया जाए’ ये डॉयलॉग तो लोगों की जुबान पर चढ़ गया.
‘कौन बनेगा करोड़पति’ एक ऐसा शो है, जिसने कई लोगों को करो़ड़पति बना दिया. ये शो 3 जुलाई 2000 को पहली बार शुरू हुआ था. इसका पहला सीजन ही इतना हिट हुआ था, कि लोग रात को 9 बजते ही अपना सारा काम छोड़कर टीवी के सामने बैठ जाते थे.