नई दिल्ली, एजेंसी । भारत में 45 दिन में 10 लाख यूनिट बिकने वाले स्मार्टफोन का खिताब जीतने वाला रेडमी नोट 4 अब ऑफलाइन भी मिलेगा। शाओमी ने इसकी घोषणी भी कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक यह फोन 16 से 21 मार्च के बीच दिल्ली, जयपुर और चंडीगढ़ में रेडमी के ऑफलाइन स्टोर पर मिलेगा।
ऑफलाइन स्टोर पर शाओमी रेडमी नोट 4 की कीतम ऑनलाइन से ज्यादा होगी। यानी रेडमी नोट 4 की शुरूआती कीमत 11,499 रुपये होगी। बता दें कि फिलहाल रेडमी नोट 4 mi.com और फ्लिपकार्ट पर मिलता है। ऑनलाइन रेडमी नोट 4, 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज, 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज के वेरियंट में उपलब्ध है। हालांकि ऑफलाइन कौन सा वेरियंट मिलेगा इसकी जानकारी नहीं है।
रेडमी नोट 4 की स्पेसिफिकेशन
रेडमी नोट 4 में 5.5 इंच (1920 x 1080 पिक्सल) की फुल एचडी 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू, हाइब्रिड सिम स्लॉट, एंड्रॉयड मार्शमैलो, 13 मेगापिक्सल का एफ/2.0 अपर्चर और ऑटोफोकस के साथ है और सेल्फी कैमरा 85 डिग्री वाइड एंगल वाला 5 मेगापिक्सल का है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और 4100 एमएएच की बैटरी है। साथ ही इंटरनल स्टोरेज को मेमोरी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।