हापुड़। बहुत संभव है कि टीटीई अक्टूबर से आपको नई यूनीफार्म में नजर आएं। रेल मंत्रालय में सुधार के प्रयास के साथ टीटीई यूनीफार्म में बदलाव की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। वह शताब्दी के टीटीई की तरह नजर आएंगे जो नीले रंग की शर्ट पहनने के साथ-साथ और कंधों पर हुक का प्रयोग करते हुए स्टार लगाते हैं। रेल मंत्रालय ने इसके लिए मशहूर फैशन डिजाइनर रितू बेरी से करार किया है। कुलियों को भी डिजाइनर कुर्ता दिए जाने की तैयारी है। अभी तक कुली लाल रंग के कुर्ते में नजर आते हैं।
फिलहाल टीटीई सफेद शर्ट, काली पैंट, टाई और कोट में दिखाई देते हैं। यह यूनीफार्म अंग्रेजों के जमाने से चल रही है। लोको पायलट की यूनीफार्म जरूर बीच-बीच में बदली जाती है। मंडल रेल प्रबंधक प्रमोद कुमार ने बताया कि मुरादाबाद मंडल के टीटीई की माप फैशन डिजाइनर रितू बेरी द्वारा मांगी गयी है। सभी स्टेशनों के अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है। अक्टूबर माह में कर्मचारी बदले हुए लुक में दिखाई देंगे।