28 C
Lucknow
Monday, January 20, 2025

अब थानों में लटकेंगे शिकायत बॉक्स,जनता हो सकेगी अधिकारियों से डायरेक्ट रूबरू……

अब थानों में लटकेंगे शिकायत बॉक्स,जनता हो सकेगी अधिकारियों से डायरेक्ट रूबरू……​बहराइच :(अब्दुल अज़ीज़) NOI :- पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा जनसामान्य की पुलिस तक पहुँच आसान बनाने के लिए जनपद के प्रत्येक थाने के बाहर दृष्टिगोचर स्थान पर पत्र पेटिकाये लटकाए जाने के निर्देश जारी किए हैं।इन पत्र पेटिकाओं में जनसामान्य न केवल अपनी शिकायते व समस्याये लिखकर डाल सकेंगे अपितु पुलिस कर्मियों, थाना-चौकी आदि के विरुद्ध शिकायतें भी डाल सकेंगे।
इन पत्र पेटिकाओं में ताले लगे होंगे जिनकी एक चाबी सम्बंधित क्षेत्राधिकारी के पास तथा दूसरी उस क्षेत्र के अपर पुलिस अधीक्षक के पास रहेगी। क्षेत्राधिकारी गण प्रत्येक सप्ताह स्वयं भ्रमण करके इन पेटिकाओं मे डाले गये पत्रों को निकाल कर उन पर कॉर्यवाही सुनिश्चित करायेंगे। अपर पुलिस अधीक्षक भी अपने भ्रमण के दौरान इन पत्रों को निकाल कर कॉर्यवाही सुनिश्चित करायेंगे। इसके लिए क्षेत्राधिकारी कार्यालय में एक रजिस्टर रखा जायेगा जिसमे थानावार इन पत्रों का विवरण एवं कृतं कार्यबाही का उल्लेख होगा।

पुलिस अधीक्षक द्वारा यह व्यवस्था जन सामान्य को धन एवं समय के अपव्यय से बचाने के लिये तथा पुलिस संरक्षण अथवा लापरवाही के कारण जनता के प्रति होने वाले उत्पीड़न तथा अपराधों के रोकथाम के लिये की गई है।

इस माध्यम से जन सामान्य गोपनीय रूप से जनपद में हो रहे अवैध कारनामों के बारे में जानकारी भी दे सकेंगे। जानकारी देने वालों को अपना नाम पता अथवा फोन नम्बर देने की आवाश्यकता नही होगी। ऐसी सूचनाओं की गोपनीय तरीके से जांच कर सत्यता की पुष्टि होने पर त्वरित एवं प्रभावी कॉर्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

पुलिस अधीक्षक श्री जुगुल किशोर ने इस सेवा को सफल बनाने हेतु मीडिया एवं जागरूक नागरिकों से प्रचार-प्रसार तथा सहयोग की अपील भी की है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें