28 C
Lucknow
Wednesday, September 11, 2024

अब फीचर फोन में भी डाउनलोड कर सकेंगे ऐप, 4G नेटवर्क भी चलेगा

you can download apps in Feature phones soon

नई दिल्ली, एजेंसी । सबसे पहले भारतीय बाजार में एंटीना वाले बड़े-बड़े मोबाइल फोन आए, उसके बाद फीचर फोन का अवतार हुआ। फीचर फोन के जमाने में नोकिया के मोबाइल का पूरा दबदबा रहा, लेकिन जैसे ही स्मार्टफोन की एंट्री हुई तो नोकिया एक हाशिये पर आ गया। अब इसी बीच कई मोबाइल कंपनियों ने दावा किया है वे फीचर फोन में ऐप देने के लिए काम कर रही हैं। इन कंपनियों का दावा है कि आने वाले फीचर फोन में हाईस्पीड 4जी नेटवर्क भी सपोर्ट करेंगे।

जिन मोबाइल निर्माता कंपनियों ने सस्ते फीचर फोन में ऐप और 4जी सपोर्ट नेटवर्क बनाने का दावा किया है उनमें चाइनीज कंपनी आईटेल और भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी कार्बन शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ये कंपनियां कई सारे ऐप बनाने पर काम करी हैं जो फीचर फोन में सपोर्ट करेंगे। साथ ही फीचर फोन को 4जी सपोर्टेबल बनाने पर भी काम चल रहा है।

आईटेल इंडिया की सीईओ सुधीर कुमार ने बताया, ‘हम लोग फीचर फोन के लिए ऐप बनाने पर काम कर रहे हैं। जिन ऐप को डेवलप करने पर हमारी टीम काम कर रही है उनमें टेक्स्ट टू स्पीच एक ऐप है। यह ऐप हिन्दी और अंग्रेजी में होगी। इसके अलावा इस ऐप में और भी भारतीय भाषाओं को जोड़ने का काम चल रहा है।’ सुधीर कुमार ने आगे कहा कि उनकी टीम चैट के लिए मैसेंजर ऐप OnChat भी डेवलप कर रहे हैं जो कि व्हाट्सऐप जैसा ही होगा, हालांक ऑनचैट के जरिए केवल टैक्स्ट मैसेज ही भेजे जा सकेंगे, वीडियो या फोटोस नहीं। इस ऐप के जरिए फ्री में टेक्स्ट मैसेज भेजे जा सकेंगे। वहीं कार्बन कंपनी ऐसे ऐप पर काम कर रही है जो 4जी VoLTE नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। यह ऐप अगस्त 2017 तक बाजार में लॉन्च हो सकता है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें