28 C
Lucknow
Monday, January 20, 2025

अब मात्र 20 मिनट में फुल चार्ज होगी आपके मोबाइल की बैटरी

नई दिल्ली, एजेंसी । बार्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में चाईनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Meizu ने एक तकनीक को पेश किया है जिसका नाम सुपर mCharge है। इस टेक्नोलॉजी से कोई भी स्मार्टफोन मात्र 20 मिनट में फुल चार्ज हो सकता है। कंपनी का दावा है कि सुपर mCharge टेक्नोलॉजी फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी VOOC से भी तेजी से काम करती है।

कंपनी ने इवेंट में सुपर mCharge तकनीक को पेश करते हुए कहा कि यह तकनीक किसी भी स्मार्टफोन को महज 5 मिनट में 30 फीसदी तक चार्ज कर सकती है। कंपनी का कहना है कि यह तकनीक iPhone 7 Plus से 11 गुना तेज और Galaxy S7 Edge से 3.6 गुना चार्जिंग करता है।

कंपनी ने अपनी इस सुपर mCharge तकनीक का डेमो भी दिखाया। इस दौरान 3,000mAh की 5 मिनट 30 फीसदी चार्ज हुई और 15 मिनट में 85 फीसदी चार्ज हुई। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि यह तकनीक स्मार्टफोन यूजर्स के लिए वरदान साबित होगी, क्योंकि मौजूदा समय में अधिकतर स्मार्टफोन में 3,000mAh की ही बैटरी होती है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें