पिछले रविवार को हरियाणा से आम आदमी पार्टी (आप) का राष्ट्रीय अभियान शुरू करने के बाद अरविंद केजरीवाल अगले महीने बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के गढ़ में रोड शो कर सकते हैं.
पार्टी के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अरविंद केजरीवाल मार्च के आखिरी सप्ताह में मोदी के गढ़ गुजरात में गरजेंगे. बताया जाता है कि कई ओपिनियन पोल में बीजेपी को बढ़त मिलने के बाद केजरीवाल इस पार्टी के खिलाफ कुछ ज्यादा ही आक्रामक होने का मन बना रहे हैं.
बताया जाता है कि गुजरात के अलावा केजरीवाल उत्तर प्रदेश में भी रोड शो कर सकते हैं. पार्टी चाहती है कि हरियाणा के रोहतक में जैसी विशाल रैली हुई, ठीक उसी तरह का रोड शो बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाए. रोड शो 1 मार्च को दिल्ली या नोएडा और गाजियाबाद की सीमा से शुरू हो सकता है. यह 2 मार्च को कानपुर में खत्म होगा.
बहरहाल, पार्टी ने कार्यक्रम को अभी अंतिम रूप नहीं दिया है. सूत्रों ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जन समर्थन हासिल करने के मकसद से पार्टी रोड शो करना चाह रही है. पार्टी को आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से बहुत उम्मीदें हैं. सूत्रों की मानें तो मथुरा में केजरीवाल 9 मार्च को रोड शो करेंगे.
गौरतलब है कि हरियाणा रैली में केजरीवाल ने सीधे सीधे मुख्यमंत्री भूपिंद्र सिंह हुड्डा पर वार किया था और उनको प्रॉपटी डीलर तक बता दिया था. केजरीवाल के इस वक्तव्य पर हुड्डा ने पलटवार करते हुए कहा था कि उन्होंने जिस भाषा का इस्तेमाल किया है, उसका मकसद सस्ती लोकप्रियता हासिल करना है. यह पूर्व सीएम को शोभा नहीं देता.