न्यूज़ डेस्क: हिन्दुस्तान अवामी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के ऊपर जमकर हमला बोला है. जीतन राम मांझी ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार के खिलाफ लालू प्रसाद यादव द्वारा समूचा विपक्ष को एकजुट करने के ऐलान के बाद मांझी ने सवाल किया है.
लालू प्रसाद यादव द्वारा भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार के खिलाफ के खिलाफ विपक्ष को जुट करने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लालू यादव जी जरा बताने की कृपा करेंगे कि नरेंद्र मोदी जी के खिलाफ में लड़ने के लिए कौन सा है विकल्प? लालू प्रसाद यादव जी बिहार से साफ़ हो गए हैं मोदी के खिलाफ सभी को एकजुट करना चाहते हैं अपना पुराना राज फिर केन्द्र में भी लाना चाहते हैं. लालू प्रसाद दिन में स्वप्न देख रहे हैं. गौरतलब है कि इन दिनों जीतनराम मांझी सूबे की नीतीश सरकार के पक्ष में लगातार अपना बयान दे रहें हैं. जब जनता दल यूनाईटेड के बागी नेता श्याम रजक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी दलितों के आरक्षण को लेकर लगातार निशाने पर रखा है तो इन दोनों दलित नेताओं के खिलाफ में मांझी ने मोर्चा संभाला था.