नई दिल्ली : हम पहले भी आपको बता चुके हैं कि वॉट्सऐप लगातार ऐसी ऐप पर काम कर रहा है, जिसके जरिए किसी और को भी पैसे ट्रांसफर हो सकें। Whatsapp को आखिरकार इसके लिए हरी झंडी मिल गई है। नैशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI की तरफ से Whatsapp को ये मंजूरी दे दी गई है। अब आप Whatsapp के जरिए किसी और के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे। जिस तरीके से आप पेटीएम और मोबाइल बैंकिंग की मदद से किसी और के खाते में रुपये ट्रांसफर करते हैं, उसी तरह से आप अब Whatsapp के जरिए ये काम कर सकेंगे। NPCI के मैनेजिंग डायरेक्टर ने इस बात की पुष्टि भी कर ली है। पिछले कुछ वक्त से Whatsapp की इस बारे में एक्सिस बैंक और पंजाब नेशनल बैंक जैसे बड़े बैंकों से बात चल रही है।
देश में ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी मोबाइल ऐप को पेमेंट के लिए मल्टी बैंक पार्टनरशिप की मंजूरी मिल रही है। इस वक्त देशभर में Whatsapp के करीब 20 करोड़ से ज्यादा कस्टमर्स हैं। इस
वजह से सरकार ने डिजिटल पेमेंट को आसान बनाने के लिए इसे मंजूरी दी है। भारत में भी Whatsapp लगातार तेजी से फैल रहा है।
Whatsapp की डिजिटल पेमेंट को लॉन्च होने से आप पेमेंट तो कर ही सकेंगे और पैसे ट्रांसफर भी कर सकेंगे। अब सवाल ये उठता है कि आखिर ये बात निकली कहां से थी। सबसे पहले एक वेबसाइट The
Ken ने दावा किया था कि Whatsapp लगातार इस तरह की ऐप्लीकेशन पर काम कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक Whatsapp की भारत में कोई टीम नहीं है, लेकिन वो डिजिटल ट्रांजेक्शंस बिजनेस में बढ़त हासिल करने के लिए भारत में एक टीम तैयार करने की सोच रहा था।
जैसा कि हम आपको बता चुके हैं कि भारत में इस ऐप के करीब 20 करोड़ से ज्यादा ऐक्टिव यूजर्स हैं। इधर पूरी दुनिया में Whatsapp इस्तेमाल करने वालों की संख्या 120 करोड़ को पार कर चुकी है।
Whatsapp नोटबंदी के बाद भारत में बढ़ते ऑनलाइन ट्रांजेक्शंस पर नजर डाल रहा था। खास बात ये है कि वॉट्सऐप ने किसी और डिजिटल वॉलेट्स नहीं बल्कि भारत सरकार के UPI को चुना है। जाहिर है कि कंपनी तमाम प्लानिंग कर चुकी है।